IND vs WI : टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन इस प्रारूप के तहत उन्होंने काफी जलवा दिखाया। वैसे अब रोहित शर्मा का शतकों का महारिकॉर्ड खतरे में आ गया है। बता दें कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसमें अगर भारत का एक युवा स्टार बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन करता है तो रोहित शर्मा का रिकॉर्ड खतरे में आ सकता है।
IND vs WI : शुभमन गिल के पास रोहित का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका
बता दें कि यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि कप्तान शुभमन गिल ( Shubman Gill ) हैं। बता दें कि रोहित शर्मा के बाद भारत की टेस्ट की कप्तानी की जिम्मेदारी गिल निभा रहे हैं। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेली जा रही है टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं।
खतरे में आया रोहित शर्मा का शतकों का महारिकॉर्ड
बता दें कि हिटमैन रोहित शर्मा ने भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC ) में सबसे ज्यादा शतक ठोके हैं। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 40 टेस्ट मैच खेलते हुए 9 शतक लगाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने 41.15 की औसत से 2716 रन भी बनाए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा का हाईएस्ट स्कोर 212 रन है। शुभमन गिल अगर आज वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ देते हैं तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
ये भी पढ़ें : IND vs WI 1st Test Live : वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
बता दें कि शुभमन गिल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 10 शतक पूरे कर लेंगे और वह रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे। शुभमन गिल के नाम फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 37 टेस्ट मैच खेलते हुए 9 शतक हैं। उनका हाईस्कोर 269 रन रहा है और उन्होंने 41.35 की औसत से 2647 रन बनाए हैं। शुभमन गिल के पास अहमदाबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत कम से कम 50 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय और दुनिया के कुल चौथे क्रिकेटर बनने का भी मौका होगा। शुभमन गिल ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 43 छक्के लगाए हैं।