IND vs AUS: बीसीसीआई ( BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे और टी 20 टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने चौंकाने वाले फैसले लिए हैं, जिससे तमाम क्रिकेट फैंस को झटका भी लगा है। सबसे बड़ा बदलाव भारत की वनडे टीम में देखने को मिला है।
बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) को वनडे कप्तानी से हटाते हुए युवा खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप दी है। बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 19 अक्तूबर से होने वाली है। भारतीय चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा की जगह युवा शुभमन गिल ( Shubman Gill) को वनडे कप्तान बनाया है। (India announce new ODI captain for the Australia series)
यह फैसला कहीं ना कहीं 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। वैसे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों की वापसी हुई है। वहीं वनडे टीम का उपकप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया गया है। वैसे चयनकर्ताओं ने टी 20 टीम में बदलाव नहीं किए हैं। सूर्यकुमार यादव को ही कप्तानी सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को टी 20 का उपकप्तान बनाया गया है।
टी 20 टीम में ज्यादातर वो खिलाड़ी शामिल हैं, जो हाल ही में एशिया कप 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। बता दें कि भारत ने पिछले दिनों ही पाकिस्तान को हराकर सूर्युकमार यादव की कप्तानी में ही एशिया कप 2025 का फाइनल जीता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (India squad for Australia ODI series )
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ((India squad for Australia T20I series )
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।