Women’s World Cup 2025: फिर मैदान पर बेइज्जत होगा पाकिस्तान, BCCI के इस फैसले से मचा कोहराम

Women’s World Cup 2025, IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के संबंधों में काफी वक्त से तनाव चल रहा है और इसका असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में हुए एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम के साथ हैंडशेक नहीं किया और साथ ही एशिया कप की ट्रॉफी पीसीबी के अध्यक्ष और एसीसी के मुखिया मोहसिन नकवी से नहीं ली।

Women’s World Cup 2025 में भी बेइज्जत होगा पाकिस्तान

हाल ही के हुए इस घटनाक्रम में पाकिस्तान की काफी ज्यादा बेइज्जती हुई। अब बीसीसीआई ने एक और फैसला लिया है, जिससे महिला क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान बेइज्जत होने वाला है। बता दें कि महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का आयोजन हो रहा है। पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा है, लेकिन वह अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू के तहत कोलंबो में खेलेगा। आगामी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में महामुकाबला खेला जाएगा। (IND VS PAK)
बीसीसीआई ने यह तय कर लिया है, जैसे एशिया कप में पुरुष टीम ने पाकिस्तान के साथ रवैया अपनाया था, वैसे ही अब महिला विश्व कप में भी होगा। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम, पाकिस्तानी टीम से ना तो हाथ मिलाएगी और ना फोटोशूट होगा। साथ ही विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से कोई बात भी नहीं की जाएगी।
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि महिला टीम भी सरकार की गाइडलाइन का पालन करेगी। सूत्रों की माने तो बीसीसीआई सरकार के अनुसार काम करेगा और टॉस के समय हाथ मिलाने की कोई परंपरा नहीं होगी। मैच रेफरी के साथ कोई फोटोशूट नहीं होगा और खेल के अंत में कोई हाथ मिलाने की नीति नहीं होगी। पुरुषों द्वारा अपनाई गई नीति का पालन महिला टीम भी करेगी। बता दें कि 30 सितंबर से श्रीलंका और भारत की मेजबानी में महिला वनडे विश्व कप 2025 क आगाज हुआ है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Leave a comment

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के जीत के हीरो