IND vs WI 1st Test Live: सिराज-बुमराह ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज पहली पारी में 162 रनों पर सिमटी

IND vs WI 1st Test Live: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली वेस्टइंडीज की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेकती नजर आई है। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए छोटे स्कोर पर ही वेस्टइंडीज को रोकने का काम किया।

वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए 44.1 ओवर में 162 रनों पर ढेर हो गई। विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन जस्टिन ग्रीव्स ने बनाए। उन्होंने 48 गेंदों में 4 चौके की मदद से 32 रन की पारी खेली।

कप्तान रोस्टन चेस ने 43 गेंदों में 4 चौके की मदद से 24रन बनाए और शाई होप ने 36 गेंदों में तीन चौके की मदद से 26 रन की पारी खेली। वहीं खैरी पीयर ने 11, एलिक अथानाज़े ने 12 और ब्रैंडन किंग ने 13 रन का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज के लिए मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने का काम किया। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके। कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया। वैसे घरेलू धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी।

Leave a comment

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के जीत के हीरो