ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रचेंगे इतिहास, विराट कोहली हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

IND vs AUS, Virat Kohli : रनमशीन विराट कोहली की लंबे वक्त के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए विराट कोहली को भी चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किंग कोहली का देखने को मिलेगा जलवा

विराट कोहली ( Virat Kohli ) की गिनती महान बल्लेबाजों में होती है और जब भी वह मैदान पर उतरते हैं तो रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने का काम करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका है। विराट कोहली श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज कुमार संगकारा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: क्या हेड कोच गौतम गंभीर की वजह से छिनी रोहित शर्मा की कप्तानी, नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

IND vs AUS : विराट कोहली ध्वस्त कर देंगे कुमार संगकारा का रिकॉर्ड

विराट कोहली के पास वनडे क्रिकेट के तहत बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका है। बता दें कि वनडे क्रिकेट में इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अभी विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली के बल्ले से अबतक खेले 302 मैचों की 290 पारियों में कुल 14,181 रन निकले हैं। विराट कोहली से इस सूची में सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही आगे हैं। कुमार संगकारा 14234 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

विराट की 7 महीने बाद होगी वापसी

विराट कोहली टीम इंडिया की जर्सी में 7 महीने बाद मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। आखिरी बार उनका जलवा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देखने को मिला था, जहां विराट कोहली से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। तब चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने 5 मैचों में 54 की औसत से 218 रन बनाए थे।

Leave a comment

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के जीत के हीरो