रोहित-विराट के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे शुभमन गिल, सामने आई वजह

IND VS AUS : घरेलू धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया का अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया दौरा है, जहां उसे वनडे और टी 20 सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। बता दें कि वनडे और टेस्ट के कप्तान शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ नहीं जाएंगे।

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया होगी रवाना
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड को 15 अक्तूबर को रवाना होना हैं। भारतीय टीम दो अलग- अलग ग्रुप में उड़ान भरेगी। ख़बरों की माने तो पहला बैच सुबह 8 बजे रवाना होगा, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत स्क्वॉड के सभी खिलाड़ी शामिल होंगे। लेकिन कप्तान गिल इस स्क्वॉड के साथ नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में रौंदकर भारत ने रचा इतिहास, कर दिया ये बड़ा कारनामा

वहीं दूसरे बैच में गौतम गंभीर और सपोर्ट स्टाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए रात 9 बजे रवाना होगा। रिपोर्ट की माने तो, शुभमन गिल इसी बैच के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। कोच और कप्तान एक साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले हैं। बता दें कि शुभमन गिल को हाल ही में वनडे की कप्तानी सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन वनडे और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने वाली है। वनडे सीरीज की शुरूआत 19 अक्टूबर से होगी। इसके बाद टी 20 सीरीज खेली जाएगी। वनडे टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है जबकि सूर्यकुमार यादव टी 20 टीम का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के तहत ही खेलते दिखेंगे।

Leave a comment

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के जीत के हीरो