क्या हेड कोच गौतम गंभीर की वजह से छिनी रोहित शर्मा की कप्तानी, नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Rohit Sharma : हिटमैन रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट में चर्चाओं का दौर देखने को मिल रहा है। बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जो वनडे सीरीज खेलेगी, उसके लिए भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है। रोहित की जगह बीसीसीआई ने गिल को वनडे का कप्तान बना दिया है। हालांकि रोहित शर्मा को विराट कोहली की तरह ही वनडे टीम में जगह मिली है। वह शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।

इन तमाम चर्चाओं के बीच एक अहम सवाल यह उठ रहा है कि क्या हेड कोच गौतम गंभीर की वजह से रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीनी गई है, यह कोई और ही वजह है ?

वैसे अब नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने मिलकर निर्णय लिया। बीसीसीआई के सोर्स ने रोहित को हटाने की असली वजह भी बताई है। सूत्रों के मुताबिक, ये फैसला गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने मिलकर लिया। विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए दो साल बाद भी वैसा ही खेलना मुश्किल होगा, क्योंकि दोनों की उम्र 40 साल के करीब है।

वो नहीं चाहते थे कि रोहित या कोहली फॉर्म में नहीं हो और वो फंस जाएं। इससे लीडरशिप ग्रुप में बवाल मचता। दोनों का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सिलेक्शन से पहले रिटायरमेंट का फैसला एक मामला है। टीम ने जसप्रीत बुमराह के बिना भी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच जीते थे।

Leave a comment

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के जीत के हीरो