ऑस्ट्रेलिया में गरजेगा रोहित-विराट का बल्ला, भारत जमाएगा सीरीज पर कब्जा, हुई बड़ी भविष्यवाणी

IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया जाने वाली है, जहां तीन वनडे और पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। बता दें कि टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा भी वनडे सीरीज के तहत खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों ही खिलाड़ी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और अब वनडे प्रारूप के तहत ही सक्रीय हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में फैंस उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए बेताब हैं।

ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W : ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ रचा इतिहास, हार के साथ भारत के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

AUS VS IND: विराट -रोहित के लिए ऑस्ट्रेलियाई सीरीज अहम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान पर वनडे सीरीज के तहत उतरेगी। यह सीरीज विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को तय करेगी। इस वजह से ही इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद मैदान पर उतरेंगे। करीब 7 महीने बाद उनका जलवा देखने को मिलेगा।

AUS VS IND सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
बता दें कि इन दिनों टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेल रही है। मैच के चौथे दिन पूर्व भारतीय कोच और क्रिकेटर संजय बांगर और आकाश चोपड़ा ने यह भविष्यवाणियां की हैं।

ऑस्ट्रेलिया में गरजेगा रोहित-विराट का बल्ला
कमेंट्री के दौरान रोहित शर्मा को लेकर सवाल पूछे जाने पर संजय बांगर ने कहा, रोहित इस सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक बनाने वाले हैं और साथ ही भारत इस सीरीज को 3-0 से जीत रहा है। दूसरी ओर, आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली को लेकर कहा कि वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले हैं।

बता दें कि रोहित और विराट का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बोलता है आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। रोहित ने 19 मैचों में 58.23 की औसत से 990 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 मैचों में 47.17 की औसत से 802 रन बनाए हैं, इस दौरान 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं।

Leave a comment

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के जीत के हीरो