IND VS AUS:भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है, जहां उसे तीन वनडे और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान तो पहले ही कर दिया था। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया ने भी इन दोनों ही सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका मिला है। मिचेल मार्श को वनडे और टी 20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें वनडे और टी 20 दोनों ही टीमों में जगह मिली है।
T-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल (Ind vs Aus T20I Series Schedule)
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया- पहला टी20- 29 अक्टूबर, कैनबेरा (India vs Australia – 1st T20 – October 29, Canberra)
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया- दूसरा टी20- 31 अक्टूबर, मेलबर्न (India vs Australia – 2nd T20I – October 31, Melbourne)
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया- तीसरा टी20- 2 नवंबर, होबार्ट (India vs Australia – 3rd T20I – November 2, Hobart)
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया- चौथा टी20- 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट ( India vs Australia – 4th T20I – November 6, Gold Coast)
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया- पांचवां टी20- 8 नवंबर, ब्रिसबेन (India vs Australia – 5th T20I – November 8, Brisbane)
ऑस्टेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल (Ind vs Aus ODI Series Schedule
पहला वनडे: 19 अक्टूबर, पर्थ (1st ODI: 19 October, Perth)
दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर, एडिलेड (2nd ODI: 23 October, Adelaide )
तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर, सिडनी ( 3rd ODI: 23 October, Adelaide)