IND vs PAK Live Score : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IND vs PAK Live Score, Asia Cup 2025 Super Four: एशिया कप 2025 में सुपर फोर राउंड शुरू हो गया है, जहां आज भारत का सामना पाकिस्तान से हो रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है, जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। बता दें कि आज यहां भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, जबकि सलमान आगा पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे हैं।

IND vs PAK Live Score: एशिया कप में भारत -पाकिस्तान दूसरी बार आमने-सामने

भारत और पाकिस्तान मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने -सामने हैं। इससे पहले ग्रुप स्टेज के मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह 7 विकेट से हराया था। वह मैच भी दुबई में ही खेला गया था। टीम इंडिया ने एशिया कप के लीग स्टेज में जीत हासिल की थी। पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बना सकी थी, इसके जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें : IND vs PAK : संजू सैमसन के पास इतिहास रचने का मौका, एशिया कप में कर देंगे ये बड़ा कारनामा

Asia Cup 2025 में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी

मौजूदा एशिया कप में भारत अजेय चल रही है। उसने अपने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीते थे। वहीं पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज के अपने तीन में से दो मुकाबले जीते थे और एक मुकाबला भारत के खिलाफ ही हारा था। भारत और पाकिस्तान के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक कुल 14 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। भारत ने इनमें से जहां 11 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को तीन मैचों में जीत मिली है।

IND vs PAK Live : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

दुबई के मैदान की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती रही है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाज कम रन खर्च कर अधिक विकेट लेते हैं। यहां पर तेज गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी मदद है। इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टक्कर होगी।

 

भारत (प्लेइंग इलेव्हन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सॅमसन (w), सूर्यकुमार यादव (c), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (c), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (w), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

Leave a comment

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के जीत के हीरो