पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा फैसला, तोड़ दी सालों की परंपरा

IND VS PAK Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होनी है, लेकिन मुकाबले से पहले ही दोनों टीमों के बीच तनाव दिख रहा है। वैसे तो यह टूर्नामेंट शुरू हुआ था तब से ही दोनों देशों का तनाव टीमों पर भी साफ नजर आया है।

पूरे टूर्नामेंट में इससे पहले भारत और पाकिस्तान दो बार आमने-सामने हुए, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त भी पाकिस्तानी कप्तान के साथ हाथ नहीं मिलाया। अब ख़बर सामने आ रही है कि भारतीय टीम ने सालों पुरानी एक परंपरा और तोड़ दी है।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अभिषेक और हार्दिक की चोट पर आया अपडेट, फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं

फाइनल मैच से पहले ख़बर सामने आई है कि दोनों टीमों के कप्तानों का कोई आधिकारिक फोटोशूट नहीं होगा। यही नहीं, टॉस के समय और मैच के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाएंगे। मौजूदा टूर्नामेंट में पिछले मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच गहमगामी देखने को मिली थी।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से मैदान पर उलझते नजर आए थे। वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने विवादित गन सेलिब्रेशन किया था। इसको लेकर भी विवाद हुआ। आईसीसी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ -साथ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर कार्रवाई की है। सूर्युकमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच जीतने के बाद इसे पहलगाम पीड़ितों को समर्पित किया था। गौर करें तो एशिया कप के फाइनल में भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

Leave a comment

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के जीत के हीरो