एशिया कप से पहले भारतीय दिग्गज ने लिया संन्यास, फैंस को दिया झटका

Amit Mishra Retirement : एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को झटका देने वाली ख़बर सामने आई है। बता दें कि एक दिग्गज स्पिनर ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिस खिलाड़ी हम यहां बात कर रहे हैं, वो अमित मिश्रा हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और टीम इंडिया के लिए जलवा दिखाया। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपना प्रभाव छोड़ा है और इसकी गवाही आंकड़े देते हैं।

Amit Mishra Retirement : अमित मिश्रा ने किया संन्यास का ऐलान

42 साल की उम्र में अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूप को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने करियर के दौरान आईपीएल में तीन बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। अमित मिश्रा ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनका जीवन में साथ दिया था। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में मेरे जीवन के ये 25 साल यादगार रहे हैं। मैं बीसीसीआई प्रशासन, हरियाणा क्रिकेट संघ, सहयोगी स्टाफ, अपने सहयोगियों और अपने परिवार के सदस्यों का तहे दिल से आभारी हूं, जो इस दौरान मेरे साथ रहे।

यह भी पढ़ें: 21 साल के स्टार खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, धांसू पारी खेल बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अमित मिश्रा का करियर

अमित मिश्रा ने आईपीएल में तीन बार साल 2008, 2011 और 2013 में यह हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। अमित मिश्रा ने भारत के लिए वनडे डेब्यू साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। वहीं 2008 में टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में क्रिकेट में 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। अमित मिश्रा ने 22 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 76 विकेट लिए। साथ ही 76 वनडे मैचों में 64 विकेट लेने का काम किया और 10 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 16 विकेट झटके। टेस्ट में उन्होंने 648, वनडे में 43 रन बनाए।

यह भी पढ़ें:सुपर 4 में भारत-कोरिया के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, बराबरी पर खत्म हुआ मुकाबला

2 thoughts on “एशिया कप से पहले भारतीय दिग्गज ने लिया संन्यास, फैंस को दिया झटका”

Leave a comment

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के जीत के हीरो